ऑस्ट्रेलिया भ्रमण
इस वेबसाईट पर हिन्दी जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है । आपसे अनुरोध है कि यदि आप उच्चायोग में किसी फंड की अर्ज़ी देते हैं , वीज़ा आवेदन करते हैं , नौकरी की अर्ज़ी देते हैं अथवा इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रकार का लिखित संपर्क स्थापित करते हैं , तो केवल अंग्रेज़ी भाषा का ही प्रयोग करें।
वीज़ा तथा प्रवसन
वीज़ा तथा प्रवसन के बारे में सूचना के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-
पर्यटन
ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक पर्यटक वेबसाइट australia.com से अपनी यात्रा का आयोजन करें । इस वेबसाईट पर 2000 से अधिक तस्वीरें, मुद्रा परिवर्तक, दैनिक मौसम की ताज़ा जानकारी, मानचित्र तथा अवकाश यात्रा सुझाव उपलब्ध हैं । यह नौ भाषाओं में उपलब्ध है।
पर्यटक रिफंड स्कीम
पर्यटक रिफंड स्कीम कुछ शर्तो के तहत आपको ऑस्ट्रेलिया में सामान की खरीद पर माल एवं सेवा कर (GST) और वाइन इक्विलाइज़ेशन टैक्स (WET) की वापसी (रिफंड) में समर्थ बनाती है।
नवागन्तुक
ऑस्ट्रेलिया में नागरिकता, स्वास्थ्य, प्रवास, कार्यदशाओं से लेकर घर खरीदने में मदद के बारे में जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें ।
सीमा शुल्क एवं क्वारन्टीन (संगरोधन)
अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए सूचना- निरीक्षण के लिए किन चीज़ों की घोषणा करनी चाहिए, यदि आप किसी क्वारन्टीन वस्तु की घोषणा या निपटारा करने में असफल रहते हैं या गलत घोषणा करते हैं तो क्या होता है, ज़ब्त वस्तुओं का क्या होता है और ऑस्ट्रेलिया में क्या नहीं भेजा जा सकता ।
ऑस्ट्रेलिया में विदेशी दूतावास और कान्सुलावास -
ऑस्ट्रेलिया में काम करने हेतु जानकारी
यह ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग आस्ट्रेलिया में रोज़गार की तलाश करने में लोगों की मदद करने में समर्थ नहीं है।
यह भी देखें-