ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

विकसन सहयोग

ऑस्ट्रेलिया का विदेश सहायता कार्यक्रम

इस वेबसाईट पर हिन्दी जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है । आपसे अनुरोध है कि यदि आप उच्चायोग में किसी फंड की अर्ज़ी देते हैं , वीज़ा आवेदन करते हैं , नौकरी की अर्ज़ी देते हैं अथवा इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रकार का लिखित संपर्क स्थापित करते हैं , तो केवल अंग्रेज़ी भाषा का ही प्रयोग करें।

ऑस्ट्रेलिया सरकार का विदेशी सहायता कार्यक्रम गरीबी कम करने और टिकाऊ विकास हासिल करने में विकासशील देशों की मदद करने के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय हितों को प्रोत्साहन देता है।

यह कार्यक्रम एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों पर ध्यान देता है, इसलिए यह क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का आंतरिक अंग है तथा क्षेत्रीय स्थिरता और सम्पन्नता लाने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता का व्यवहारिक प्रदर्शन है।

यह सहायता कार्यक्रम ऑस्ट्रेलियाई लोगों की भी अभिव्यक्ति है कि यह बात सही है कि ऑस्ट्रेलिया लाखों लोगों, खासकर हमारे पड़ौस में, की मदद करता है जिनका जीवन घोर गरीबी में बीत रहा है।

सरकार के विदेशी सहायता कार्यक्रम का प्रबंधन AusAID करती है जो ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी है। यह विदेश मामलों के विभाग के तहत प्रशासनिक रूप से स्वायत्त एजेंसी है। इसका मुख्यालय ऑस्ट्रेलिया की राजधानी केनबरा में है। विदेशी सहायता कार्यक्रम देश विशेष के आधार पर वित्तीय आवंटन के साथ-साथ वैश्विक एवं बहुध्रवीय फंड उपलब्ध कराता है।

भारत में ऑस्ट्रेलिया के सहायता कार्यक्रम के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर और पानी एवं सफाई हैं, इन क्षेत्रों में, यह कार्यक्रम शासन, पर्यावरण एवं लैंगिक मुद्दों पर विशेष ध्यान देता है।

अधिक जानकारी के लिए देखें- ऑस्ट्रेलिया का विदेशी विकास सहयोग कार्यक्रम

भारतीय कार्यक्रम पर विशिष्ट सूचना
स्कॉलरशिप्स पर विशिष्ट सूचना

गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और सामुदायिक समूहों के लिए सहायता पर विशेष जानकारी-

आस्ट्रेलियन डेवलपमेंट गेटवे
डाएरेक्ट ऐड प्रोग्राम (DAP)