ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

आवेदन कहाँ करें

आवेदन कहाँ करें

ऑस्ट्रेलियाई वीज़ा आवेदन केन्द्र (वीफएएस वैश्विक)

डीआईएसी (DIAC) द्वारा वीजा कार्यालय, दिल्ली की ओर से वीजा आवेदनों को संग्रह करने के लिए एक सेवा प्रदाता साथी नियुक्त किया गया है। भारत और नेपाल में वीजा आवेदन किसी भी वीएफएस (VFS) वैश्विक वीज़ा आवेदन केन्द्र पर सोमवार से शुक्रवार तक ०८०० से १६०० बजे तक आवेदित किये जा सकते हैं।

अगर आपने वीएफएस के माध्यम से अपना आवेदन किया है, तो अपने पासपोर्ट की जानकारी लें

ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग पर

कोरियर द्वारा

वीज़ा कार्यालय
ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग
१/५० जी शान्तिपथ
चाणक्यपुरी
नई दिल्ली ११००२१

डाक द्वारा

वीज़ा कार्यालय
ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग
पोस्ट बोक्स ५२१०
नई दिल्ली ११००२१

ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग पर प्रत्यक्ष तौर पर

सेवार्थी पूर्व नियोजित भेंट के बिना ऑस्ट्रेलियाई उच्च आयोग को वीजा या नागरिक आवेदन नहीं कर पायेंगे।

नियोजित भेंट की जा सकती हैं:

• ई-मेल [email protected] या
• टेलिफोन + ०११ ४१२२१०००
(कृपया सोमवार से शुक्रवार तक सुबह ०९.०० - १२.००; या १४.००-१७.०० बजे तक कॉल करें।)

अगर आप हमें ई-मेल करते हैं, तो कृपया अपना नाम और पासपोर्ट संख्या भी लिखें। साथ ही अपनी नियोजित भेंट का उद्देश्य भी लिखें। अगर आप चाहते हैं, तो अपना फोन नम्बर भी लिख सकते हैं।

ऑन लाईन

ऑस्ट्रेलिया के प्रक्रिया केन्द्रों पर कुछ वीजा आवेदन ऑनलाईन में भरे जा सकते हैं। कृपया हमारी बेवसाईट का ई-वीज़ा खण्ड का भी उल्लेख करें।

अपना आवेदन करने से पहले कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि आपका आवेदन पूरा भरा हो तथा आपने सभी आवश्यक दस्तावेज लगा दिए हैं। अपूर्ण आवेदनों पर प्रक्रिया करने में ज्यादा समय लग सकता है।