ऑस्ट्रेलियन उच्चायोग
भारत

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काऊन्सिल

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काऊन्सिल

इस वेबसाईट पर हिन्दी जानकारी आपकी सुविधा के लिए दी गई है । आपसे अनुरोध है कि यदि आप उच्चायोग में किसी फंड की अर्ज़ी देते हैं , वीज़ा आवेदन करते हैं , नौकरी की अर्ज़ी देते हैं अथवा इस वेबसाईट पर दी गई जानकारी के आधार पर किसी भी प्रकार का लिखित संपर्क स्थापित करते हैं , तो केवल अंग्रेज़ी भाषा का ही प्रयोग करें।

ऑस्ट्रेलिया सरकार ने परस्पर जागरूक्ता एवं समझ को बढ़ावा देने के मक़सद से विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क तथा आदान-प्रदान के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को व्यापक तथा सुदृढ़ बनाने के लिए मई 1992 में ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काऊन्सिल (AIC) की स्थापना की थी। AIC गैर-संवैधानिक निकाय है। इसमें एक चेयरमैन और बोर्ड होता है जिनकी नियुक्ति सरकार तीन साल के लिए तदर्थ आधार पर करती है।

AIC के कार्यक्रम और गतिविधियां ''सेकेंड-ट्रेक डिप्लोमेसी'' के रूप में होते हैं जो सरकार से सरकार-संपर्क एवं आदान-प्रदान के समानांतर और समर्थन में आयोजित किए जाते हैं।

हाल में AIC फंडेड परियोजनाओं ने भारत में ऑस्ट्रेलिया की व्यापक स्वीकृति को बढ़ावा दिया है। इन ऑस्ट्रेलियाई विशेषताओं और विशेज्ञता में सार्वजनिक स्वास्थ्य, वोलंटियरिंग, शिक्षा, विरासत और संरक्षण सेवाएं, फिल्म, साहित्य और कला प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। विशिष्ट गतिविधियों में स्कूल शिक्षकों के द्विपक्षीय आदान-प्रदान, ऑस्ट्रेलियाई लेखकों का दौरा, बोर्डर-गवस्कर क्रिकेट स्कॉलरशिप, ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन स्नातकोत्तर फैलोशिप, प्रतिष्ठित लेक्चर सीरीज़, HIV/एड्स और पोषण में डॉक्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम और आर्टिस्ट रेजीडेंसीज़ शामिल हैं।

AIC आमतौर पर यह ज़रूरी समझता है कि इसकी परियोजनाओं में ऑस्ट्रेलिया और भारत में व्यक्तियों और संगठनों के बीच वास्तविक एवं दु-तरफा भागीदारी शामिल हों तथा दोनों देशों में परियोजना भागीदारों से महत्वपूर्ण योगदान मिले।

परिषद विशिष्ट व्यक्तियों, कंपनियों या संस्थाओं को अनिवार्य रूप से व्यक्तिगत या वाणिज्यिक फायदा पहुचाने वाली परियोजनाओं को सहायता उपलब्ध नहीं कराती है। AIC ऐसी गतिविधियों को फंड उपलब्ध नहीं कराती जो अन्य फंडिंग निकायों या अन्य सरकारी एजेंसियों (अर्थात अकादमिक अनुसंधान, विकास सहायता, द्विपक्षीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी अनुबंध के तहत गतिविधियां और आमतौर से ऑस्ट्रेड संचालित व्यापार प्रोत्साहन गतिविधियां) की ज़िम्मेदारी हैं अथवा ऐसी गतिविधियों को भी फंड उपलब्ध नहीं कराती जो उनके अपने अधिकार क्षेत्र में वाणिज्यिक रूप से वहनीय हों।
भारत सरकार ने 1995 में AIC के प्रतिरूप इंडिया – ऑस्ट्रेलिया काऊन्सिल (IAC) की स्थापना की।

AIC के सिद्धांत, उद्देश्य और रणनीतियां

निम्नलिखित तरीकों से AIC भारत में ऑस्ट्रेलिया के हितों को आगे बढ़ाता है

• दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरे और मजबूत करने को बढ़ावा देना।
• कला, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं अन्य क्षेत्रों में भारतीयों में ऑस्ट्रेलियाई उत्कृष्टता को प्रदर्शित करना।
• भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक दूसरे के समाज एवं संस्कृति के ज्ञान को बढ़ावा देना।

ऑस्ट्रेलिया में प्रभावशाली व्यक्तियों और समूहों के बीच निम्नलिखित गतिविधियों की पहल और उनको बढ़ावा देकर AIC अपने उद्देश्य हासिल करती है:

• भारत में ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन को बढ़ावा देकर ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई क्षमताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा साथ ही ऑस्ट्रेलिया में भारत और भारतीय क्षमताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना।
• निम्नलिखित व्यापक थीमेटिक क्षेत्रों में भ्रमण कार्यक्रम, आदान-प्रदान और सांस्थानिक संपर्क को समर्थन एवं बढ़ावा देना- कला/संस्कृति (फिल्म सहित), शिक्षा, समाज (स्वास्थ्य एवं खेल सहित), विज्ञान/प्रौद्योगिकी (पर्यावरण सहित), और सार्वजनिक नीति (मीडिया संपर्क सहित)।

प्राथमिक रणनीतियां:

• परिषद समर्थित गतिविधियों के ज़रिए भारत के विकास में अधिक दिलचस्पी लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया वासियों को प्रोत्साहित करना, ये गतिविधियां सार्वजनिक जागरूकता के स्तर एवं गुणवत्ता को बढ़ाती है, तथा ऑस्ट्रेलिया में भारत के सामुदायिक ज्ञान तथा समझ को बढ़ाने के लिए चलाई जाती हैं।
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण विकास प्रचार करना।
• ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधें में दीर्घकालीन हितों और भागीदारी को विकसित करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई युवकों को प्रोत्साहित करना।
• कार्पोरेट स्पान्सरशिप या अन्य भागीदारी व्यवस्थाओं के ज़रिए परियोजनाओं का विस्तार करना तथा आस्ट्रेलिया और भारत के बीच संपर्क के नए क्षेत्रों की स्थापना करना

AIC ने 2007-08 में निम्नलिखित क्षेत्रों में परियोजनाओं को प्राथमिकता दी है और देगी:

• कला (साहित्य एवं फिल्म सहित)
• शिक्षा
• सामाजिक (स्वास्थ्य एवं खेल सहित)
• विज्ञान/प्रौद्योगिकी/पर्यावरण
• सार्वजनिक नीति गतिविधियां (मीडिया संपर्क सहित)

अधिक जानकारी के लिए ऑस्ट्रेलिया-इंडिया काऊन्सिल की वैबसाइट देखें ।